Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar- बिना मास्क मिले 19 दुकानदारों के निगम ने काटे चालान, वसूले

जगाधरी, छोटी लाइन, रेलवे रोड व अन्य बाजारों में की नगर निगम ने कार्रवाई 


City Life Haryanaयमुनानगर :  मास्क न पहने अपने साथ साथ दूसरों की जान को जोखिम में डाल दुकानदारी कर रहे दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को निगम की चार टीमों ने मास्क न पहनने वाले 19 दुकानदारों के चालान किए। इस दौरान इनसे 9500 रुपये जुर्माना राशि वसूली गई। यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, उप निगम आयुक्त अशोक कुमार व कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार के निर्देशों पर की गई।

चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर सुरेंद्र चौपड़ा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोजाना नए केस सामने आ रहे हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए हमें खुद जागरूक होना होगा। नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करना होगा। लेकिन फिर भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इनपर कार्रवाई करने के लिए नगर निगम ने सख्ती से कार्रवाई कर रही है। मास्क न पहनने वाले दुकानदारों के लगातार चालान किए जा रहे हैं।


मंगलवार को सेनेटरी इंस्पेक्टर बिट्टू व एएसआई कृष्ण की टीम ने छोटी लाइन व एमएलएन कॉलेज रोड, एएसआई सतबीर व कृष्ण कुमार की टीम ने प्यारा चौक व रेलवे रोड, एएसआई सुमित बैंस, राकेश, सोनी की टीम ने फव्वारा चौक व रेलवे रोड पर मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई की। इस दौरान निगम अधिकारियों को यहां बिना मास्क मिले 14 दुकानदारों के चालान किए। इसी तरह जगाधरी में सफाई निरीक्षक अमित कांबोज, सफाई निरीक्षक प्रदीप दहिया व एएसआई सचिन कांबोज की टीम ने पत्थरों वाला बाजार, सिविल लाइन व अन्य बाजारों का दौरा किया।


हालांकि अधिकतर दुकानदार मास्क पहनकर दुकानदारी करते मिले। लेकिन सिवि‌ल लाइन पर बिना मास्क मिले पांच दुकानदारों के चालान किए गए। दुकानदारों से इस दौरान 9500 रुपये नकद जुर्माना राशि वसूली गई। कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा फिर से शुरू हो गया है। यह महामारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक बड़ी तेजी से फैलती है। इसे रोकने का एकमात्र रास्ता मुंह पर मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंस बनाकर रखना है। कोई भी दुकानदार बिना मास्क के दुकानदारी न करें। इसके लिए नगर निगम की ओर से अभियान चलाया हुआ है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads