Bank Holidays in April 2021: All private and public banks across the country will remain closed for 15 days including second, fourth Saturdays and Sundays in April, according to the Reserve Bank of India (RBI) holidays calendar.
1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत
इनकम टैक्स, बचत और बैंकिंग से जुड़े कई कामों में बदलाव
अप्रैल में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे
BY:
Rahul Sahajwani
वित्त
वर्ष 2020-21 के समापन के चलते वित्त वर्ष के
अन्तिम दिन 31 मार्च 2021 को जिला के विभिन्न बैंक तथा खजाना एवं उप-खजाना
कार्यालय देर रात्रि तक खुले रहेंगें, ताकि
वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर बैंकों एवं खजाना कार्यालयों से अन्य सरकारी विभागों
का वित्तीय लेन-देन सुगमता पूर्वक हो सके।
-किस-किस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा
1 अप्रैल बैंकों में खाताबंदी की वजह से कामकाज नहीं होगा
2 अप्रैल गुड फ्राइडे की वजह से बैंक बंद रहेंगे
4 अप्रैल रविवार की छुट्टी होगी
5 अप्रैल बाबू जगजीवन राम जयंती, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना में छु्ट्टी
6 अप्रैल तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव की वजह से छुट्टी
10 अप्रैल दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा
11 अप्रैल रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे
13 अप्रैल गुड़ी पड़वा/तेलुगू नववर्ष दिवस/उगादी महोत्सव पर बैंक बंद
14 अप्रैल अंबेडकर जयंती/ तमिल नववर्ष दिवस/विशु/बीजू महोत्सव/चीरोबा/ बोहाग बिहू की छुट्टी
15 अप्रैल हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष दिवस बोहाग बिहू और सरहुल की छुट्टी होगी
16 अप्रैल बोहाग बिहू की वजह से बैंक बंद रहेंगे
18 अप्रैल रविवार की छुट्टी रहेगी
21 अप्रैल रामनवमी के अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे
24 अप्रैल चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद
25 अप्रैल
रविवार होने के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा