भोपाल सिंह खदरी
की मेहनत व ईमानदारी का उन्हें फल प्राप्त हुआ- विधायक
हरियाणा
कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिली- विधायक
जिला यमुनानगर
के लिए बहुत बड़े सौभाग्य की बात- विधायक
चेयरमैन खदरी का
जीवन शुरू से ही सादगी व ईमानदारी का रहा- विधायक
राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे और वह अनुशासन प्रिय है- विधायक
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के नवनियुक्त चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने शपथ लेने के बाद यमुनानगर में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा के निवास स्थान पर पहुंचे। वहाँ पहुंचने पर यमुनानगर भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने उनका स्वागत किया। इस दौरान चेयरमैन भोपाल सिंह के सुपुत्र भाजयुमो जिला सचिव मुकुल उनके साथ रहे।
भाजपा विधायक
घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि भोपाल सिंह खदरी की मेहनत व ईमानदारी का उन्हें फल
प्राप्त हुआ है कि उन्हें हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन के रूप में
महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिली है। पहले भी भोपाल सिंह मेंबर के रूप में आयोग में काम
कर रहे थे और अब वह चेयरमैन का रूप में अपनी सेवाएं देंगे और यह जिला यमुनानगर के
लिए बहुत बड़े सौभाग्य की बात है। विधायक ने कहा कि चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का
जीवन शुरू से ही सादगी व ईमानदारी का रहा है और वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से
जुड़े रहे और वह अनुशासन प्रिय है।