मनजिंदर सिंह ने वर्ष 2016 में संपत नेहरा गैंगस्टर के संपर्क में आया
संपत नेहरा गैंगस्टर ने आरोपी मनजिंदर सिंह को खालसा कॉलेज चंडीगढ़ का प्रधान बनाया
वर्ष 2016 से ही मनजिंदर गैंगस्टर लॉरेंस के संपर्क में रहा
उन्होंने बताया कि दिनांक 29 मार्च को एसटीएफ यूनिट अंबाला के हवलदार सत प्रकाश, हवलदार प्रदीप, संदीप सिंह, बहादुर सिंह व सिपाही राहुल की टीम मोस्ट वांटेड अपराधियों की तलाश के संबंध में रोटरी चौक झांसा रोड कुरूक्षेत्र पर मौजूद थी। हवलदार सत प्रकाश को गुप्त सूचना मिली कि मनजिंदर सिंह व पुत्र निछावर सिंह वासी कुम्हार माजरा थाना लाइन इस्माईलाबाद जो कि पुलिस को कई मामलों में वांछित है।
उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र ने बजाया कि वह अपने साथ हर समय नजाज हथियार रखता है। वह रोज रोटरी चौक झांसा रोड कुरूक्षेत्र से होकर अपने गांव कुम्हार माजरा की तरफ जाएगा। पुलिस ने रोटरी चौक झांसा रोड कुरूक्षेत्र पर नाकाबंदी की और मनजिंदर सिंह को नाजायज हथियारों सहित काबू किया। मनजिंदर सिंह की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल 3 बोर व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी के विरुद्ध थाना कृषणा गेट में असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मौके पर दूसरे अधिनियम अधिकारी उप निरीक्षक रामकुमार को बुलाया गया। उप निरीक्षक रामकुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि आरोपी
मनजिंदर सिंह ने वर्ष 2016 में खालसा कॉलेज
चंडीगढ़ में दाखिला लिया था। जहां पर आरोपी संपत नेहरा गैंगस्टर के संपर्क में आया।
संपत नेहरा गैंगस्टर ने आरोपी मनजिंदर सिंह को खालसा कॉलेज चंडीगढ़ का प्रधान
बनाया था। वर्ष 2016 से ही मनजिंदर
गैंगस्टर लॉरेंस के संपर्क में रहा और आरोपी ने कई वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी को
माननीय अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस
रिमांड पर लिया गया है।