एनजीटी द्वारा देशभर में रोक लगाए जाने
के बावजूद बिक रही चाईनीज
डोर से शहर में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं
BY:
Rahul Sahajwani
City
Life Haryana।यमुनानगर : प्रशासन द्वारा शहर में चाइनीज डोर को बंद करने के जितने मर्जी दावे
किए जा रहे हों,
लेकिन
बाजार में अब भी चाइनिस डोर धड़ल्ले से बिक रही है। चाइनीज
डोर से पहले भी कई लोगों के कटने के मामले
सामने चुके हैं।
चीन से आ रही पतंग की जानलेवा डोर से मंगलवार को 21 वर्षीय युवती की जान पर बन आई। मिली जानकारी के अनुसार बैंक कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय शिवानी कोचिंग सेन्टर से वापिस लौट रही
थी। इसी दौरान जब व निरंकारी भवन के पास पहुंची तो एक दम से उसके गले मे चाइनीज
डोर फस गयी, जिससे व सड़क पर जा गिरी। जिसके बाद राहगीरों की मदद से उसे निजी
हस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टर की माने तो
शिवानी के गले मे गहरा झखम हो गया ओर खून भी काफी बहे गया। फिलाल शिवानी का इलाज
चल रहा है।
परिजनों ने बताया
कि शिवानी की कोचिंग सेन्टर से 5
बजे छुट्टी होती
है, और आज जब वह छुट्टी के बाद घर आ रही थी, कि निरंकारी भवन के पास यह हादसा हो
गया। जिसके बाद उसे तुरंत निजी हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
-इसलिए खतरनाक है यह धागा
जानकारों के अनुसार नाइलोन और सीसे के केमिकल से तैयार होने के कारण चायनीज
धागा पतले तार जैसा बन जाता है,
जो सामान्य धागे के मुकाबले काफी मजबूत होता है। इसलिए यह ज्यादा खतरनाक
होता है।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी)
द्वारा देशभर में रोक लगाए जाने के बावजूद बिक रही चाईनीज डोर से शहर में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।