हरियाणा में भोपाल सिंह को बनाया गया HSSC का चेयरमैन
CITY LIFE HARYANA | चंडीगढ़ : हरियाणा में कर्मचारी चयन आयोग में बड़ा बदलाव देखा गया । आज नए चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति हरियाणा सरकार की तरफ से की गई है । भारत भूषण भारती की जगह गोपाल सिंह खदरी को नया चेयरमैन नियुक्त किया है ।
वहीं चेयरमैन के साथ 5 सदस्य भी नियुक्त किए हैं । भोपाल सिंह मूल रूप से यमुनानगर जिले के छछरौली कस्बे के रहने वाले हैं । वही सदस्यों में कमलजीत सैनी, विजय कुमार, सत्यवान शेरा, विकास दहिया, सचिन जैन को जिम्मेदारी सौंपी गई है । हरियाणा सरकार ने यह नोटिफिकेशन जारी की है। आपको बता दें की इन नवनियुक्त सदस्यों की नियुक्ति 3 साल के लिए की गई है ।