Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- एक मिनट में 104 बार फायर फ्लाई पुशअप लगाकर सिमरनजीत ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया

India Book Of Record, Simranjit Singh

दो वर्ष पहले भी सिमरनजीत ने पाकिस्तान स्थित करतार साहिब गुरुद्वारा की यात्रा साईकिल से की

खेलों के माध्यम से अपने देश का नाम रोशन करें

नशे की बुराई से दूर रहकर शिक्षा व खेलो पर अपना पूरा फोकस करे


City Life Haryanaरादौर :  एक मिनट में 104 बार फायर फ्लाई पुशअप लगाकर रादौर के सिमरनजीत सिंह ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है। सिमरनजीत सिंह की इस उपलब्धि से उसके परिजनो व कस्बे के लोगो में खुशी का माहौल है। दो वर्ष पहले भी सिमरनजीत ने पाकिस्तान स्थित करतार साहिब गुरुद्वारा की यात्रा साईकिल से की थी। अपनी साईकिल से ही वह वहां दर्शन के लिए गएं थे। तब भी वह क्षेत्र में काफी चर्चा में आएं थे। सिमरनजीत का मानना है कि उसी यात्रा के आशीर्वाद से वह एक बार फिर से नया मुकाम हासिल करने में कामयाब हो सके है।

सिमरनजीत सिंह ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने परिजनों व गुरूओं को दिया। उन्होंने बताया कि उनकी इच्छा है की वे खेलों के माध्यम से अपने देश का नाम रोशन करें। फायर फ्लाई पुशअप के लिए वे काफी समय से अभ्यास कर रहे थे। सिमरनजीत ने युवावर्ग को भी संदेश देते हुए कहा की वे नशे की बुराई से दूर रहकर अपनी फिटनेश पर ध्यान देने के साथ साथ शिक्षा व खेलो पर अपना पूरा फोकस करे।  तभी वो अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकते है।

सिमरनजीत की माँ सतविंद्र कौर व बड़े भाई तरनजीत सिंह ने भी सिमरनजीत की इस उपलब्धि पर गर्व करते हुए बताया कि वह शुरू से ही कड़ी मेहनत करने का आदि रहा है। जब भी उसने किसी कार्य करने की ठानी है तो उसे पूरा करके ही दिखाया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads