India Book Of Record, Simranjit Singh
दो वर्ष पहले भी सिमरनजीत ने पाकिस्तान
स्थित करतार साहिब गुरुद्वारा की यात्रा साईकिल से की
खेलों के माध्यम से अपने देश का नाम रोशन
करें
नशे की बुराई से दूर रहकर शिक्षा व खेलो पर
अपना पूरा फोकस करे
सिमरनजीत सिंह ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने परिजनों व गुरूओं को दिया। उन्होंने बताया कि उनकी इच्छा है की वे खेलों के माध्यम से अपने देश का नाम रोशन करें। फायर फ्लाई पुशअप के लिए वे काफी समय से अभ्यास कर रहे थे। सिमरनजीत ने युवावर्ग को भी संदेश देते हुए कहा की वे नशे की बुराई से दूर रहकर अपनी फिटनेश पर ध्यान देने के साथ साथ शिक्षा व खेलो पर अपना पूरा फोकस करे। तभी वो अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकते है।
सिमरनजीत की माँ सतविंद्र कौर व बड़े भाई तरनजीत सिंह ने भी
सिमरनजीत की इस उपलब्धि पर गर्व करते हुए बताया कि वह शुरू से ही कड़ी मेहनत करने
का आदि रहा है। जब भी उसने किसी कार्य करने की ठानी है तो उसे पूरा करके ही दिखाया
है।