Radaur- जठलाना-रादौर सडक़ मार्ग का नवीनीकरण कर रहे ठेकेदार की लापरवाही राहगीरो पर भारी
city life haryanaMarch 28, 2021
0
लोगो को लंबा सफर तय कर अपने घर पहुंचना पड़ रहा
दोपहिया वाहन चालको को भी परेशानी
गांवो में जाने वाले रास्ते इससे ब्लॉक हो चुके
City
Life Haryana।रादौर :जठलाना-रादौर सडक़
मार्ग का नवीनीकरण कर रहे ठेकेदार की लापरवाही राहगीरो पर भारी पड़ रही है।
ठेकेदार की ओर से नवीनीकरण का कार्य करते समय कालोनी व गांवो में जाने वाले रास्ते
ब्लॉक कर दिएं गएं है। जिससे लोग लंबा सफर तय करने पर मजबूर है। हालत यह है कि
दोपहिया वाहन चालको को भी परेशानी हो रही है। ठेकेदार ने न तो सडक़ क्रॉस करने के
लिए वहां कोई मिट्टी इत्यादि डालकर प्रबंध किया है और न ही क्रॉसिंग के लिए रास्ता
छोड़ा है। लोगो की मांग है कि इसके लिए ठेकेदार को सख्त निर्देश जारी किएं जाएं।
गुरदेव सिंह, सतपाल, राजीव, मोहित, विशाल, संजू इत्यादि ने बताया कि जठलाना मार्ग पर सडक़
निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सडक़ कंकरीट की बनाई जा रही है। जिससे सडक़ की
ऊंचाई करीब 1 फुट ऊंची हो चुकी है। सडक़ निर्माण करते समय ठेकेदार लोगो की
सुविधा का ध्यान नहीं रख रहा है। गांवो में जाने वाले रास्ते इससे ब्लॉक हो चुके
है। दूर दूर तक कहीं भी क्रॉसिंग नहीं छोड़ी गई है और न ही कहीं पर मिट्टी डालकर
लोगो के वाहन निकलने की व्यवस्था ठेकेदार की ओर से की गई है। सडक़ के साथ लगती
कालोनियों में भी यही हाल है वहां के रास्ते भी ब्लॉक है।
जबकि साथ के साथ ही क्रॉसिंग व कालोनी के रास्तो पर रैंप बनने
चाहिएं। जिससे लोगो को परेशानी न हो। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। लोगो को लंबा सफर
तय कर अपने घर पहुंचना पड़ रहा है। जिससे लोग ठेकेदार को कोसते नजर आ रहे है। वहीं
कुछ लोगो के वाहन सडक़ क्रॉस करने के चक्कर में क्षतिग्रस्त भी हो चुके है। लोगो की
मांग है कि ठेकेदार को निर्देश दिएं जाएं कि यहां पर रैंप बनाकर क्रॉसिंग की
व्यवस्था करवाई जाएं।
-जसमेर सिंह, एसडीओ पीडब्लयूडी
जब कोई कार्य होता है तो समस्या आती ही है। कंकरीट सडक़ निर्माण
में रास्ता नहीं छोड़ सकते है। जिसके बाद में जोडऩे में दिक्कत आती है। लोगो को
परेशानी तो उठानी ही होगी।