किसानों की सुविधा के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल दो दिन के लिए खुलेगा
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को चण्डीगढ़ से विडियो कांफ्रैस के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त उपायुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ रोड सेफ्टी, फसलों की खरीद को लेकर की गई तैयारियां तथा परिवार पहचान पत्र के तहत आय सत्यापन प्रक्रिया के सम्बंध में समीक्षा बैठक की व सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वीसी में मुख्यमंत्री ने गेहूं खरीद प्रबंधों, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों की रजिस्ट्रेशन तथा परिवार पहचान पत्र विषयों पर भी जिलों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहंू खरीद में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। किसान मंडी में अपनी फसल को सही समय पर और उचित दरों पर बेच सकें इसके लिए उन्हें जागरूक किया जाए कि अपनी फसल को सूखाकर ही मंडी में लाएं, उसमें नमी की मात्रा 12 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दो दिन 5 व 6 अप्रैल 2021 को अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। उपायुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों की सुविधा के लिए दो दिन के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल खोला जा रहा है, ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक अपनी फसलों की पंजीकरण नहीं करवाया है, वे पोर्टल के खुलते ही दो दिनों में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी रूप से बिना पंजीकृत फसल के खरीद केंद्रों में फसल की खरीद नहीं होगी। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए पंजीकरण फसल का एक-एक दाना सरकार द्वारा खरीदा जाएगा।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि यमुनानगर परिवार पहचान पत्र में शत-प्रतिशत लक्ष्य तक बहुत जल्द ही पहुंच जाएगा। अब तक 3 लाख 1 हजार 736 परिवारों के पीपीपी बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला में हर मास सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक की जाती है जिसमें सडक़ सुरक्षा से संबंधित सभी जरूरी बिंदुओं पर चर्चा कर उनका समाधान किया जाता है। इन बैठकों से सडक़ पर होने वाली दुर्घनाओं में कमी होने के साथ-साथ वाहन चालक भी काफी हद तक जागरूक हो रहे हैं।