BIG BREAKING HARYANA VIDHAN SABHA
सरकार ने संस्कृति मॉडल स्कूलों की संख्या 23 से बढ़ाकर 136 की
यह जानकारी शिक्षा मंत्री ने विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए दी।
कंवरपाल ने बताया कि हरियाणा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी व्यवस्थाएं करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि सीबीएसई के प्रति अभिभावकों के रुझान को देखते हुए ही हरियाणा सरकार ने संस्कृति मॉडल स्कूलों की संख्या 23 से बढ़ाकर 136 की है और ये संस्कृति मॉडल स्कूल सीबीएसई से संबद्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृति मॉडल स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है।