BIG BREAKING HARYANA VIDHAN SABHA
राजस्थान, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, मध्यप्रदेश व मणिपुर के बाद हरियाणा छठा राज्य बना
City
Life Haryana।चंडीगए : प्रदेश सरकार ने विधानसभा
कहा है कि शहरी क्षेत्रों में कृषि उपयोग वाली भूमि पर कोई प्रापर्टी टैक्स नहीं
लगेगा। ऐसा फैसला लेने वाला हरियाणा छठा राज्य है। संपत्ति कर लगाने वाली धारा
संशोधित कर केवल कृषि के लिए ही उपयोग की जाने वाली भूमि को कर के दायरे से बाहर
कर किया गया है।
सरकार ने दावा
किया है कि संपत्ति कर में इन सुधारों को लागू करने के फलस्वरूप राज्य को सकल
राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का अतिरिक्त 0.25 प्रतिशत उधार के तौर पर मिलेगा।