किसान आंदोलन को
लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान
किसानों और सरकार
के बीच गतिरोध में है राजनीति शामिल
ऐसी राजनीति करने
वालों को 2 दिन पहले
हरियाणा विधानसभा में दी है पटकनी
हरियाणा सरकार के
बजट को बताया प्रदेश की जनता के हर वर्ग के लिए बेहतर
किसानों की आय को
दोगुना करने के लिए बजट में किए गए हैं कई प्रावधान
अच्छा खाद अच्छा
बीज व पानी उपलब्ध कराने के लिए भी कई योजनाएं की गई है तैयार
फूड प्रोसेसिंग
के भी प्रदेश में लगेंगे कई उद्योग
किसानों का खेती
में कम से कम रिस्क करने की ओर सरकार ने उठाए हैं कदम
एक लाख परिवारों
की मासिक आय रूपये 15000 करने की भी योजना को दी गई है मंजूरी
अपने परिवार के
एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
साथ ही उन्होंने कहा के हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए कृत संकल्प है और हरियाणा सरकार के बजट में ऐसे बहुत से प्रावधान किए गए हैं जिसके चलते किसानों की आय दुगनी हो सके। मनोहर लाल खट्टर आज अपने एक पारिवारिक विवाह समारोह में शिरकत करने के लिए रोहतक पहुंचे थे।
वहीं, उन्होंने कहा कि हरियाणा का बजट हर वर्ग के
हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जिसमें प्रदेश के एक लाख ऐसे गरीब परिवारों का
चुनाव किया जाएगा जिनकी आमदनी रूपये 15000 महीना हो सके।
इस योजना के तहत वे उन चयनित परिवारों की हर संभव मदद करेंगे। इन सभी परिवारों को
लाभ देने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं बनाई गई है।
यही, नहीं उन्होंने कहा के किसानों की आय को दोगुना करने के लिए केंद्र में प्रदेश सरकार कृत संकल्प हैं और हरियाणा के बजट में इसको लेकर कई प्रावधान किए गए हैं। जिसमें अच्छा खाद, अच्छा बीज व पानी की व्यवस्था तथा बागवानी के नए नए प्रोजेक्ट किसानों के लिए लाए जाएंगे। मुख्यमंत्री बोले कि जो भी योजना बनाई गई है वह इस तरीके की है कि कृषि में किसानों को कम से कम रिस्क हो और उनकी आय दोगुनी हो।