सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान पिछले करीब 4 माह से आंदोलन कर रहे
इस अवसर पर सुरजीत सिंह, राजेश सलूजा व बलिंद्र कुमार ने कहा कि सरकार की
गलत नीतियों के कारण किसान पिछले करीब 4 माह से आंदोलन कर रहे है। लेकिन सरकार उनकी मांगो
पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जबकि किसान अपने हको के लिए आंदोलन करने पर विवश है।
ऐसे में सरकार का तानाशाही रवैया किसानों को परेशानी में डाले हुए है। किसानों को
जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक किसान पीछे हटने वाला नहीं है।
इस अवसर पर मुख्तयार सिंह, कुलवंत सिंह, हरप्रीत, परमजीत, कश्मीर, राजपाल, सुशील, शमशेर, जगमाल, मनिंद्र, हरगुन, रणसिंह व अनमोल सिंह इत्यादि उपस्थित थे।