कुश्ती भारतीय संस्कृति का पारंपरिक खेल
वहीं डा. अनिल अग्रवाल, डा. रमेश शास्त्री, कमलकांत कांबोज, संजय कांबोज व रमेश
वर्मा ने वशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत की। दंगल में प्रदेश के अलावा यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली से पहलवानो
ने शिरकत की और अपने दाव पेंचो से लोगो का मनोरंजन किया।
इस दौरान हुई कुश्ती प्रतियोगिता में अमरसिंह पहलवान ने सीपी
घरौंडा को पटखनी दी। जबकि बाबा लाड़ी पहलवान ने गुल्ला चौधरी मेरठ को हराकर कुश्ती
जीती। वहीं जावेद गनी पहलवान ने जल्लाद पहलवान, प्रदीप परवाना ने कमल पहलवान यूपी, अंकित पहलवान ने
रोहतक के शरीफ पहलवान, रवि जगाधरी ने बिल्ला पहलवान, जॉनी पहलवान ने
बिल्ला करनाल, जॉनी अलाहर ने रिंकू मंडली, जॉनी पहलवान ने खन्ना जगाधरी को हराकर
कुश्ती प्रतियोगिता जीती। जिन्हें मुख्यातिथि मांगेराम मारूपुर ने पुरस्कार देकर
उनका हौंसला बढ़ाया।
मौके पर मुकेश शास्त्री, संजीव पहलवान, अमरसिंह पहलवान, पुरूषोत्तम, रवि शास्त्री, कमला देवी, प्रदीप पहलवान, प्रदीप चौधरी
इत्यादि मौजूद थे।