स्कूल स्टाफ की ओर से विदाई समारोह का आयोजन
इस अवसर पर मुख्याध्यापिका निर्मल मेहता ने कहा कि ममता दत्ता
ने अपने कार्यकाल के दौरान अपनी डयूटी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाया। विभाग की
ओर से जब भी उन्हें जो जिमेंवारी सौंपी गई उसे उन्होंने पूरा किया। हजारो छात्र
उनसे शिक्षा ग्रहण कर चुके है, जो आज सरकारी व निजी क्षेत्रो में कार्यरत है।
उनका विनम्र स्वभाव ही उनकी पहचान है। मौके पर राम अवतार, जयपाल, बलजीत, सुमन, कविता, मोनिका, चचंल, सोमनाथ, अश्वनी मेहता, सचिन, सौरभ, किरण, गौरव, सुनंधा, अनिता शर्मा व कविता
दत्ता इत्यादि मौजूद थे।