पेट्रोल डीज़ल और गैस की वृद्धि ने दोहरी मार
मारी जनता पर
City
Life Haryana।यमुनानगर : कांग्रेस अध्यक्ष
श्रीमती सोनिया गाँधी हमारे नेता राहुल गाँधी जी एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस
अध्यक्ष कुमारी सैलजा एवम् हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बँसल के मार्गदर्शन में
समस्त ज़िला कांग्रेस जन द्वारा पेट्रोल डीज़ल गैस व अन्य खाद्य पदार्थों की
बेतहाशा महँगाई के ख़िलाफ़ एवं किसानो की सभी माँगो के समर्थन में ज़िला यमुनानगर
कांग्रेस ने रोष मार्च निकालकर, प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त महोदय ज़िला यमुनानगर
को महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपा।
वही, विधायक
सढ़ौरा रेणुबाला ने कहा
कि महंगाई की मार झेल रही जनता को आज एक और झटका लगा है। इस बार आम आदमी की रसोई
पर महंगाई की मार पड़ी है। रसोई गैल सिलेंडर आज एक बार फिर 25 रुपये महंगा हो गया।
सब्सिडी वाले घरेलू गैंस सिलेंडर के दाम में 1 मार्च यानी आज से फिर 25 रुपये की
बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने
कहा कि 1 दिसंबर से लेकर अब तक एलपीजी गैस सिलेंडर 225 रुपये महंगा हुआ है। 1 दिसंबर
को एलपीजी गैस की कीमत 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हो गई थी। इसके बाद 1 जनवरी
को 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये हो गई। 4 फरवरी को 694 रुपये से 719 रुपये और
इसके बाद 15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हो गई। इसके बाद फिर से 25 फरवरी को
एलपीजी गैस के दाम 25 रुपये बढ़ाया गया,
जिसके बाद उसकी कीमत 769
रुपये से बढ़कर 794 हो गई। आज 1 मार्च को 25 एलपीजी गैस के दाम में 25 रुपये के
इजाफे के बाद अब एलपीजी गैस की वर्तमान कीमत 819 रुपये हो गई है, सरकार आमजन का
बजट बिगाड़ने पर लगी हुई है।
इस मोके पर भारी
संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी ने धरना देकर, सिर पर सिलेण्डर उठाकर और
रेहड़ी पर मोटरसाइकल चढ़ाकर बढ़ रही महँगाई का विरोध किया गया।
इस अवसर पर सभी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर मोदी सरकार के विरोध में नारे लगाए और साथ ही
सोनिया गाँधी ज़िंदाबाद राहुल गाँधी ज़िंदाबाद कुमारी सैलजा ज़िन्दाबाद के नारे
लगाए और महँगाई के विरोध में महँगाई की मार भाजपा सरकार के नारे लगाए गए।
कहा, सरकार दामों
में बेतहाशा टैक्स लगाकर वृद्धि कर रही है। जिससे आमजन का जीवन बेहाल हो गया है।
किसी भी व्यक्ति आय बढ़ाने या बेरोज़गार को रोज़गार देने की तरफ़ सरकार का कोई
ध्यान नहीं है। और सरकार तीन काले क़ानूनों के ख़िलाफ़ बैठे तीन सो से ज़्यादा
किसानो की मौत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं कर रही। ज़िला कांग्रेस माँग करती है
तीनो काले क़ानून तुरन्त रद्द करें।
सभी कांग्रेस जनो
द्वारा भाजपा सरकार की निन्दा की और कहा सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए
आज धरना प्रदर्शन किया गया है
इस मौक़े पर
ज़िला प्रभारी सुरेश यूनिसपुर ,
विधायक बी एल
सैनी,
विधायक रेणुबाला,
पूर्व मंत्री अक़रम खान,
पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी ,
श्याम सुन्दर बतरा मैम्बर आल इण्डिया कांग्रेस कमेटी एवं
पूर्व चेयरमैन ज़िला परिषद व कोर्डिनेटर ज़िला कांग्रेस,
निर्मल चौहान पूर्व
प्रत्याशी,
सुरेश ढानडा,
देवेंद्र चावला,
राकेश काका,
अनिल गोयल पूर्व
ज़िला अध्यक्ष,
मोहन वर्मा,
पार्षद हरमीन कौर,
पार्षद विनय कम्बोज,
पार्षद देवेंद्र सिंह,
राय सिंह
प्रवक्ता,
सतीश तेजली,
नरपाल सिंह,
वेद मेहरमपुर,
राजिंदर चितकारा,
मनोज जयरामपुर,
सचिन शर्मा,
राजेश शर्मा,
कपिल खेत्रपाल,
बरखा राम,
संदीप राणा,
माँगे राम,
महिंदर हडतौल,
सलामुद्दीन नगली,
मेम सिंह दहिया,
उषा कमल,
उषा कुमार,
सुमन सैनी,
सतीश सांगवान,
टीपी सिंह,
प्रदीप बिंद्रा,
केएल टीनू,
परमजीत धीमान,
राजीव राणा,
सनी सबलपुर,
राम सिंह,
लछमन,
अशोक कुमार,
नवाब जैलदार,
राजेश,
सरजंत सिंह,
मुकेश पाल,
इक़बाल खान,
अशोक शर्मा,
जब्बार,
वसीम अहमद,
गुरमिंदर सिंह,
आकाश बतरा,
रोशन,
नरवैल,
विक्रम,
पूरणचन्द,
भंगी राम,
मोनु,
प्रदीप,
अजय आदि मौजूद
रहे।