Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- राष्ट्रीय एकता विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन

कुश्ती भारतीय संस्कृति का पारंपरिक खेल


City Life Haryanaरादौर :  जनता पब्लिक स्कूल अलाहर परिसर में राष्ट्रीय एकता विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का आयोजन पहलवान संजीव कांबोज, स्कूल के चेयरमैन मुकेश शास्त्री व कर्मयोगी एसोसिएशन के सहयोग से किया गया। जिसमें कांग्रेसी नेता मांगेराम मारूपुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

वहीं डा. अनिल अग्रवाल, डा. रमेश शास्त्री, कमलकांत कांबोज, संजय कांबोज व रमेश वर्मा ने वशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत की। दंगल में प्रदेश के अलावा यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली से पहलवानो ने शिरकत की और अपने दाव पेंचो से लोगो का मनोरंजन किया।

इस दौरान हुई कुश्ती प्रतियोगिता में अमरसिंह पहलवान ने सीपी घरौंडा को पटखनी दी। जबकि बाबा लाड़ी पहलवान ने गुल्ला चौधरी मेरठ को हराकर कुश्ती जीती। वहीं जावेद गनी पहलवान ने जल्लाद पहलवान, प्रदीप परवाना ने कमल पहलवान यूपी, अंकित पहलवान ने रोहतक के शरीफ पहलवान, रवि जगाधरी ने बिल्ला पहलवान, जॉनी पहलवान ने बिल्ला करनाल, जॉनी अलाहर ने रिंकू मंडली, जॉनी पहलवान ने खन्ना जगाधरी को हराकर कुश्ती प्रतियोगिता जीती। जिन्हें मुख्यातिथि मांगेराम मारूपुर ने पुरस्कार देकर उनका हौंसला बढ़ाया।


इस अवसर पर मांगेराम मारूपुर ने कहा कि कुश्ती भारतीय संस्कृति का पारंपरिक खेल है। इस खेल में खिलाड़ी का शरीर मजबूत बनता है और वह स्वस्थ रहता है। लेकिन आज की युवा पीढ़ी इस खेल से दूर होती जा रही है। युवा नशे जैसी आदतो का शिकार हो रहे है। सामाजिक संस्थाओ द्वारा करवाएं जाने वाले इस प्रकार के आयोजनो से युवाओ को नशे की ओर जाने से रोका जा सकता है। इसलिएं समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम अवश्य आयोजित किएं जाने चाहिएं।

मौके पर मुकेश शास्त्री, संजीव पहलवान, अमरसिंह पहलवान, पुरूषोत्तम, रवि शास्त्री, कमला देवी, प्रदीप पहलवान, प्रदीप चौधरी इत्यादि मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads