डीएवी डेंटल कॉलेज में मनाया जा रहा है मौखिक स्वास्थ्य सप्ताह
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पूरे भारतवर्ष में हर वर्ष ओरल हेल्थ सप्ताह मनाया जाता है इसी को लेकर यमुनानगर के डीएवी.डेंटल कॉलेज के बाल दंत रोग विभाग के द्वारा भी मुंह के स्वास्थ्य की देखभाल के उद्देश्य को लेकर यह सप्ताह मनाया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ आई.के पंडित ने कहा कि मानव शरीर में सभी अंगों का अपना एक महत्व है, ठीक उसी प्रकार दाँतो के स्वस्थ व सुंदर बने रहने से हम अनेकों बीमारियों से स्वयं का बचाव कर सकते है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के चिकित्सकों व विद्यार्थियों के द्वारा समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों व शिविरों के अंतर्गत समाज को जागरूक किया जाता है तथा हर वर्ष मुँह स्वास्थ्य सप्ताह के तहत विशेष रूप से बच्चों व अभिभावकों मे जागरूकता प्रदान की जा रही है।
डीएवी डेंटल कॉलेज बाल दंत रोग विभाग की डॉक्टर प्रोफेसर मोनिका गुप्ता ने बताया कि हमारे मुंह का स्वास्थ्य उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि हमारा शारीरिक स्वास्थ्य। मुंह का स्वास्थ्य न केवल मुंह के रोगों को उत्पन्न करता है बल्कि अन्य शारीरिक बीमारियों को भी न्यौता देता है। उन्होंने कहा कि भारत में 70 से 80 प्रतिशत लोग किसी न किसी प्रकार की दाँतो की समस्या से पीड़ित होते है परन्तु फिर भी ओरल हेल्थ केयर की ओर ध्यान नहीं देते। अधिकतर लोग अपने बच्चों के दूध के दाँतो को महत्व यह सोच कर नही देते कि उनकी जगह नए दांत आने हैं लेकिन दूध के दाँतो का भी उतना ही महत्व है जितना कि पक्के स्थाई दातों का क्योंकि दूध के दांत बच्चे को साफ बोलने, खाना खाने एवं जबड़े के विकास और पक्के दांतो को उनकी जगह पर आने के लिए अति आवश्यक है और इसके साथ साथ में बच्चों के आत्मविश्वास को बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध होते है।