जिन डीलरों के पास
पुराना स्टॉक है, उसका फिजीकली वैरिफिकेशन व पोस मशीन का रिकार्ड चैक किया जा
रहा है
City
Life Haryana।कुरुक्षेत्र: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक डा. मंजीत
नैन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीएपी के रेट बढऩे पर पुराने स्टॉक पर
कालाबाजारी ना हो इसके लिए प्रदेशभर के खाद विक्रेता डीलरों का स्टॉक चैक किया जा
रहा है। प्रदेश भर के प्रत्येक खाद विक्रेता जिनके पास पुराने दाम का स्टॉक एक
अप्रैल से वर्तमान समय तक है, उसे स्टॉक रजिस्टर, पोस मशीन व बिल
बुक आडिट करवानी होगी।
संयुक्त निदेशक
डा. मंजीत नैन अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीएपी के रेट बढऩे डीएपी के पुराने स्टॉक
चैकिंग के दौरान बातचीत कर रहे थे। इससे पहले संयुक्त निदेशक डा. मंजीत नैन, कृषि उपमंडल अधिकारी थानेसर शीशपाल शर्मा
ने शाहबाद व पीपली मंडी में विभिन्न प्रतिष्ठानों की चैकिंग की है। संयुक्त निदेशक ने कहा कि जिन डीलरों के पास पुराना
स्टॉक है, उसका फिजीकली वैरिफिकेशन व पोस मशीन का रिकार्ड
चैक किया जा रहा है।
जिन किसानों को डीएपी बेचा गया है, उनसे भी विभाग के अधिकारी सम्पर्क करके
बेचे गए डीएपी की कीमतों पर जानकारी ली जाएगी। इसके साथ-साथ कोई विक्रेता बिना बिल
के डीएपी बेचेगा तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
खबरें और भी हैं...