आमजन प्रशासन व सरकार का करे सहयोग, नाईट कफ्र्यू के दौरान ना निकले घरों से बाहर, सैम्पलिंग व टीकाकरण करवाने के लिए आए आगे, नगर परिषद के कर्मचारियों ने विभिन्न जगहों पर किया सेनिटाईजेशन
एसडीएम अखिल पिलानी ने बातचीत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए कोविड नियमों को कड़ाई से लागू करवाया जाए। बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए पुलिस विभाग किसी भी प्रकार की ढ़ील ना बरते। प्रतिदिन सांय 6 बजे के बाद दुकानें बंद रखने, रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कफ्र्यू, इंडोर के लिए 30 लोगों तथा आउटडोर के लिए 50 लोगों व संस्कार के लिए 20 लोगों की मंजूरी सम्बन्धित आदेशों की कड़ाई से पालना करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि क्लबों, बैंकेट हॉल, विवाह समारोह एवं
सार्वजनिक कार्यक्रमों में पुलिस विभाग, कोविड-19 नोडल अधिकारी, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, नगर परिषद के अधिकारी इस बात पर नजर रखे की निर्धारित
संख्या से ज्यादा लोग कार्यक्रमों में एकत्रित ना हो। यदि किसी भी इन स्थलों पर
नियमों की अवहेलना होती पाई जाती है तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में
लाई जाएगी।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 से सम्बन्धित टीका लगवाना चाहिए और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित भी करना चाहिए। लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है और समय-समय पर सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों और एसओपी की पालना कर स्वयं व अपने परिवार को इस महामारी के प्रकोप से बचाना है।
आमजन सोशल डिस्टेंसिंग
को अपनाएं, मुंह पर मास्क पहन कर रखें और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें
ताकि इस वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। शहर की सामाजिक संस्थाओं को भी लोगों को
ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए और इस कार्य में अपनी
भागीदारी बढ़ानी चाहिए।
खबरें और भी हैं...