Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Kurukshetra- एजेंसियों ने अब तक खरीदी 5 लाख 57 हजार 501 एमटी गेहूं : बराड़

3 लाख 98 हजार 715 एमटी गेंहू लिफ्टिंग सहित 72 फीसदी उठन कार्य किया पूरा, अब तक खरीदी गई है 73 हजार 84 किसानों की गेहूं, खरीद केन्द्रों पर किए गए है सभी पुख्ता प्रबंध


City Life Haryanaकुरुक्षेत्र:  उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि गेंहू खरीद के सीजन में अब तक खरीद एजेंसियों द्वारा अलग-अलग खरीद केन्द्रों से कुल 5 लाख 57 हजार 501 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की है, जिसमें से 3 लाख 98 हजार 715 एमटी गेहूं उठान कार्य सहित 72 फीसदी उठान कार्य पूरा कर लिया गया है। इस जिले में खरीद केन्द्रों पर गेंहू की खरीद का कार्य सुचारु रुप से चल रहा है। इन खरीद केन्द्रों पर किसान अपनी फसलों को लेकर अपने निर्धारित शैडयूल के अनुसार खरीद केन्द्रों पर पहुंच रहे है।

उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वरा जारी रिपोर्ट के आधार पर कहा कि खरीद केन्द्रों पर 24 अप्रैल 2021 तक खरीद एजेंसियां द्वारा 5 लाख 57 हजार 501 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है, जिसमें से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 3 लाख 14 हजार 943 एमटी, हैफेड द्वारा 2 लाख 25 हजार, 163 एमटी, एफसीआई द्वारा 5310 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस द्वारा 12038 एमटी व ट्रेडर्स ने 47 एमटी गेंहू की खरीद की गई है।

उन्होंने कहा कि एजेंसियों द्वारा गेंहू उठान/भंडारण कार्य को भी लगातार किया जा रहा है। अब तक खरीद की गई 5 लाख 57 हजार 501 मीट्रिक टन गेंहू में से जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 2 लाख 25 हजार 422 एमटी, हैफेड ने 1 लाख 56 हजार 525 एमटी, एफसीआई ने 5218 एमटी व हरियाणा वेयर हाउस ने 11550 गेंहू उठान/भंडारण कार्य सहित कुल 3 लाख 98 हजार 715 एमटी गेंहू लिफ्टिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस प्रकार तक खरीदी गई गेहूं में से 72 फीसदी उठान कार्य पूरा कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि मंडियों व खरीद केन्द्रों पर फसल को लेकर आने के लिए प्रशासन द्वारा एक शैडयूल बनाया गया है, जिसके तहत ही किसानों को फसल बेचने के लिए बुलाया जा रहा है। अब तक खाद्य आपूर्ति विभाग ने 43396, हैफेड ने 27588, एफसीआई ने 647, हरियाणा वेयर हाउस ने 1447 व ट्रेडर्स ने 6 किसानों सहित कुल 73084 किसानों की गेहूं की फसल को खरीदा है।

 खबरें और भी हैं... 

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads