गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) की 8वीं बैठक की.
गुरुग्राम के विकास के लिए GMDA की आय बढ़ाने हेतु स्टाम्प ड्यूटी का आधा पैसा अब GMDA को मिलेगा - जमीन या प्लॉट की रजिस्टरी करवाते समय 2% स्टाम्प ड्यूटी का आधा (1%) मिलेगा.
1 अप्रैल से गुरुग्राम में एक्सटर्नल
डेवलपमेंट चार्जिज (EDC) का पूरा पैसा अब GMDA को मिलेगा। इसी प्रकार फरीदाबाद जिले से
जमा होने वाला EDC का पैसा भी फरीदाबाद महानगर विकास
प्राधिकरण (FMDA) को मिलेगा.
यह निर्णय आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल की
अध्यक्षता में गुरुग्राम में हुई जीएमडीए की 8वीं बैठक में लिए
गए। बैठक में जीएमडीए की 7वीं बैठक में लिए गए निर्णयों पर एक्शन टेकन रिपोर्ट
प्रस्तुत कर अनुमोदित की गई। बैठक में जीएमडीए का वर्ष 2021-22 का बजट प्रस्ताव
पारित किया गया। बैठक में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, परिवहन मंत्री मूलचंद
शर्मा भी उपस्थित रहे।
-एसटीपी के रि-साइकिल्ड पानी का प्रयोग 30 प्रतिशत से बढाकर 60 प्रतिशत करने का लक्ष्य
उन्होंने बताया कि जीएमडीए इस साल में
कुल उपलब्ध डिस्चार्ज में से 30 प्रतिशत रि-साइकिल किए हुए पानी का प्रयोग बढ़ाकर 60 प्रतिशत करेगा।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने इस साल में लगभग 250 एमएलडी रि-साइकिल पानी के पुन: उपयोग की
रूपरेखा तैयार कर ली है। इस प्रस्ताव को बैठक में मंजूरी प्रदान की गई।
उन्होंने यह भी बताया कि गुरुग्राम के
धनवापुर तथा बहरामपुर में स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटो पर टरसरी ट्रीटमेंट
अर्थात् उस पानी की शुद्धता को और बढाने के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं और यह
कार्य दिसंबर 2022 तक पूरा होगा।
-जीएमडीए के क्षेत्र में 135 कि.मी. सीवरेज लाईनों को किया जाएगा सिल्ट फ्री
जीएमडीए के अधिकार क्षेत्र में सभी
मास्टर ड्रेनों की सफाई का कार्य किया जा रहा है ताकि बरसात के दिनों में
गुरुग्राम शहर में कहीं भी जलभराव न हो। जीएमडीए का गुरुग्राम शहर को जीरो
डिस्चार्ज सिटी बनाने का भी विजन है। इसके लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है, जिसके अनुसार सडक़ो
के साथ में बनी ग्रीन बैल्ट को सडक़ के लैवल से एक-एक फीट गहरा किया जाएगा ताकि सडक़
पर बरसात के पानी के कारण जलभराव की समस्या न हो।
सुधीर राजपाल ने पेयजल की बर्बादी रोकने
के लिए एक प्रस्ताव रखते हुए कहा कि आम नागरिकों में से जल मित्र नियुक्त किए
जाएंगे जो पानी की लीकेज के बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचित करेंगे। कहीं
व्यर्थ में पानी बह रहा होगा तो संबंधित व्यक्ति को उसके बचाव के लिए प्रेरित भी
करेंगे। इस प्रस्ताव को भी बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि गुरुग्राम शहर में बने
चंदू बुढेड़ा जलघर तथा बसई जलघर की स्टोरेज क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। इस कार्य
पर लगभग 62 करोड़ रूपए का खर्च आएगा । इसके अलावा, गुरूग्राम के
सेक्टर 58 से 115 तक सभी सेक्टरों में पेयजल पाईप लाईन बिछाने का कार्य चल
रहा है जो अगस्त 2021 तक पूर्ण होगा। इस कार्य पर लगभग 150 करोड़ रूपए खर्च
होंगे। बैठक में वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का भी ब्यौरा दिया
गया। बैठक में बख्तावर चौक पर भी फलाईओवर बनाने को मंजूरी दी गई जिस पर लगभग 68 करोड़ रूपए खर्च
होंगे।
-सीसीटीवी आधारित पब्लिक सेफ्टी तथा ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम होगा लागू
बैठक में मानेसर नगर निगम को फायर स्टेशन
के निर्माण के लिए सेक्टर 92 में लगभग ढाई एकड़ जमीन नि:शुल्क ट्रांसफर करने के प्रस्ताव
को मंजूरी दी गई। जीएमडीएम द्वारा गांव सकतपुर और गैरतपुरबास में लगभग 5 करोड़ रूपए की
लागत से जलाशयों को जीर्णोद्धार किया जाएगा। इससे भूमिगत जल रिचार्ज होगा।
बैठक में नए जीआईएस प्रोजेक्ट पर भी
चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि जीएमडीए इस प्रोजेक्ट के तहत ड्रोन कैमरा की मदद से
लाईव मोनिटरिंग सिस्टम विकसित करेगा। यही नहीं, इससे जहां एक ओर अवैध कॉलोनियां विकसित
होने के कार्यों पर नजर रखी जा सकेगी वहीं, पर्यावरण प्रदूषण के स्तर की भी निगरानी हो सकेगी।
इस अवसर पर मेयर श्रीमती मधु आजाद, पर्यावरण एवं
जलवायु परिवर्तन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खंडेलवाल सहित
प्राधिकरण के सभी सरकारी तथा मनोनीत सदस्य उपस्थित रहे।