डीएपी खाद के बढ़े
दामों को लेकर इनैलो का धरना प्रदर्शन
City
Life Haryana।यमुनानगर: सरकार आज के वक्त में किसानों पर डीजल और खाद
के बढ़े दुगने दाम से जीना मुहाल हो चूका है, वहीं डीएपी खाद के दामों में सरकार की
और से की गई बढ़ोतरी एवं केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए 3
कृषि कानूनों के विरोध में इंडियन नेशनल लोकदल द्वारा लघु
सचिवालय के सामने धरना दिया गया है। इस धरने में जिलेभर से इनेलो कार्यकर्ता व
पदाधिकारियों ने भाग लिया।
लघु सचिवालय के
समक्ष किए जा रहे इस प्रदर्शन का नेतृत्व पुर्व विधायक श्याम सिंह राणा किया।
इनेलो कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। पत्रकारों से
बातचीत के दौरान पुर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार
उद्योग पतियों को फायदा पहुंचा रही है, जबकि गरीब,
मजदूर व किसानों के विरोध में निर्णय ले रही है।
हाल ही में सरकार
ने डीएपी खाद के रेट 1200 प्रति बैग से
बढ़ाकर 1900 रूपये कर दिए हैं। सरकार का मानना है कि इस निर्णय से
कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान दब जाएंगे परंतु किसान सरकार की
नीतियों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मंडियों में गेहूं खरीद के समुचित
प्रबंध नहीं है। जिस कारण किसानों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
इस मोके पर पुर्व
विधायक दिलबाग सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य की गठबंधन सरकार द्वारा नित्य आमजन
के विरोध में फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं को किसानों की सबसे
बड़ी हितैषी बताने वाली भाजपा का असली चाल चरित्र सबके सामने आ चुका है। भाजपा ने
ही उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए 3
कृषि कानून बनाकर किसानों की पीठ में खंजर घोंपा है।
उन्होंने कहा कि
जब से केंद्र व राज्य में भाजपा सरकार सत्तारुढ़ हुई है तभी से किसानों के साथ-साथ
आमजन को भी आर्थिक आधार पर तोड़ने का काम किया है। कभी नोटबंदी तो कभी जीएसटी जैसे
कानून बनाकर देश की आर्थिक प्रगति को भी बीजेपी ने ही रोका है।
खबरें और भी हैं...