ठेकेदारों का कहना है कि आवाजाही को लेकर वाहनों के जो रेट निश्चित किए गए हैं
वह काफी कम है. उनके ठेके के पैसे पूरे नहीं होते
![]() |
बीडीपीओ रादौर, कंवरभान नरवाल |
City Life Haryana।रादौर: बीडीपीओ कार्यालय में गुमथला के आवाजाही घाट को आगामी एक वर्ष के लिए ठेके पर देने के लिए बोली रखी गई थी। लेकिन किसी भी ठेकेदार ने बोली नहीं दी। जिसके चलते बोली रद्द करनी पड़ी। वहीं अगली बोली कब होगी इसको लेकर अभी कोई डेट निश्चित नही की गई।
बीडीपीओ रादौर कंवरभान नरवाल ने बताया कि 5 ठेकेदार बोली देने के लिए आए थे। लेकिन उन्होंने वाहनों के रेट दर कम होने के कारण बोली देने से मना कर दिया।
ठेकेदारों का कहना है कि
आवाजाही को लेकर वाहनों के जो रेट निश्चित किए गए हैं वह काफी कम है। उनके ठेके के
पैसे पूरे नहीं होते। ठेकेदारों के कहने पर उच्चधिकारियो को पत्र भेज रेट दर बढ़ाने की मांग
की गई है। जब रेट दर रिवाइज होकर आएंगे तब बोली कि आगामी प्रक्रिया अमल में लाई
जाएगी। उसके अनुसार ही बोली कि आगामी डेट निश्चित की जाएगी।
-विवादों में रहता है घाट
यमुना नदी के
गुमथला घाट हर वर्ष प्रशासन की ओर से बोली करवाई जाती है । इसके बाद ठेकेदार
आवाजाही के लिए यह घाट ठेके पर दिया जाता है,
लेकिन यह घाट हर वर्ष विवादों के घेरे में
रहता है।घाट से गुजरने वाले वाहन चालको से अधिक पैसे लेने व घाट के रास्ते से
तस्करी का कार्य होने को लेकर चर्चा का विषय बना
रहता है। बीते दिनों भी सीएम फ्लाइंग की टीम ने यहां पर रेड मारी थी। वहीं दूसरी
ओर खनन ठेकेदारों के साथ इस घाट के ठेकेदारों का कई बार विवाद हो चुका है।