1 अप्रैल को उसका बेटा प्रवीण दोपहर करीब ढ़ाई बजें घर से कहीं चला गया
किसान के खेत में मजदूरी करने गए व्यक्ति के घर से टुल्लू पंप चोरी हो गया
खजूरी में फैक्ट्री के बाहर से बाइक चोरी हो गई
रादौर:- किसान के खेत
में मजदूरी करने गए व्यक्ति के घर से टुल्लू पंप चोरी हो गया। प्रभावित व्यक्ति ने
चोरी के आरोप गांव के ही एक युवक पर लगाएं है। शिकायत पर पुलिस ने उक्त युवक के
खिलाफ धारा 380 आईपीसी में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्र के अलाहर गांव निवासी
सुखबीर सिंह ने बताया कि 9
अप्रैल की सुबह वह अपने परिवार के सदस्यों के
साथ किसान के खेत में काम के लिए गया था। शाम करीब 7 बजें जब वह घर
पहुंचा तो देखा की टुल्लू पंप चोरी हो गया। उसने छानबीन की तो पता चला कि उसके घर
से गांव के हिम्म्त सिंह ने टुल्लू पंप चोरी किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर
कार्रवाई शुरू कर दी है।
रादौर:- खजूरी में
फैक्ट्री के बाहर से बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का
केस दर्ज किया है। शिकायत में बिलासपुर निवासी शारूख ने बताया कि वह पिछले करीब 20 वर्षो से
नाहरपुर गांव में अपने मामा के पास रह रहा है। शाम के समय वह अपने मामा की बाइक
लेकर खूजरी फैक्ट्री में काम के लिए गया था। उसने बाइक को फैक्ट्री के गेट के बाहर
खड़ा कर दिया था। सुबह के समय जब वह फैक्ट्री से बाहर आया तो मौके से बाइक गायब
मिली। उसने आस पास छानबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने केस दर्ज
कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
खबरें और भी हैं...