आरोपी से पूछताछ में चोरी के दो
मामलों का खुलासा हुआ
आरोपी पर पहले भी चोरी के 5 मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में
विचाराधीन है
City
Life Haryana।यमुनानगर: पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सभी थाना प्रबंधक चौकी इंचार्ज व अपराध
यूनिट को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए
अपराध शाखा- 1
की टीम ने बाइक चोरी के मामले में
एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ में चोरी के दो मामलों का खुलासा हुआ
है। आरोपी पर पहले भी चोरी के 5 मामले दर्ज
हैं जो कोर्ट में विचाराधीन है। युवक को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज
दिया।
इंचार्ज
राकेश मटोरिया ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रक्षक बिहार नाके से
होता हुआ है कि युवक चोरी की बाइक लेकर उत्तर प्रदेश जाएगा। इस सूचना के आधार पर
उप निरीक्षकअनिल राणा, एएसआई रवि
प्रकाश, जयपाल , हरदयाल विमल की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी
कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। टीम
ने रोककर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई।
पूछताछ में जिसकी
पहचान गोलनी निवासी मोहित उर्फ बास्सी के नाम से हुई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि
23 मार्च को फतेहपुर निवासी अशोक भटली शिव
मंदिर में पूजा करने आया था जैसे ही अशोक ने बाइक खड़ी की तो आरोपी मोहित ने उसकी
बाइक चोरी कर ली। इसके अलावा सरस्वती नगर सरकारी अस्पताल के कर्मचारी की बाइक 8 अप्रैल को सरकारी अस्पताल सरस्वती नगर से ही आरोपी ने बाइक चोरी
की थी दोनों मामले संबंधी थानों में दर्ज है । आरोपी पर पहले भी पांच मामले चोरी
के दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है। युवक को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत
में भेज दिया।
खबरें और भी हैं...