Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Karnal- सरकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सिद्धांतों को कर रही है चरितार्थ : कंवरपाल

शिक्षा मंत्री ने भगवान वाल्मीकि भवन में पहुंचकर किया बाबा साहेब को नमन

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती पर आयोजित समरसता कार्यक्रम



City Life Haryanaकरनाल:  शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार बाबा साहेब डॉ० भीम राव अम्बेडकर के सिद्धांतों को चरितार्थ करते हुए योजनाओं को मूलरूप दे रही है। सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास की सोच के साथ जनहित के कदम उठा रही है।

मंत्री रविवार को सेक्टर-9 स्थित भगवान वाल्मीकि भवन में भगवान वाल्मीकि जन कल्याण संघ व हरियाणा वाल्मीकि समाज सभा द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती पर आयोजित समरसता कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर, मेयर रेनू बाला गुप्ता व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने इससे पहले उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब किसी एक व्यक्ति व जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि उन्होंने सभी वर्गो के उत्थान के लिए संविधान में स्थान दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास की धूरी। बिना शिक्षा के कोई भी समाज, परिवार व व्यक्ति विकसित नहीं हो सकता। 

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक समरसता के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बाबा साहेब के सपनों को साकार करते हुए हर वर्ग के हितों को सर्वोपरि रखा है। उन्होंने सभी को सगंठित होकर आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को समाज की मूल धारा में जोडऩे के लिए सारा जीवन संघर्ष किया, वे गरीबों के सच्चे पालनहार थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों को वोट के नाम पर गुमराह कर रही है। जबकि भाजपा सरकार अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए योजनाएं बना रही है। आज गरीब परिवार के लोग बिना खर्ची बिना पर्ची के उच्च पदों पर आसीन हो रहे है। बाबा साहेब की सोच को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगे बढ़ा रहे है। उन्होंने हरियाणा वाल्मीकि जन कल्याण संघ के अध्यक्ष रघुबीर गागट की मांग पर भवन के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए 5 लाख रूपये का आर्थिक सहयोग दिया और आगे आश्वासन दिलाया कि वे आगे भी सहयोग करते रहेंगे।


भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडर की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे-ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके युवाओं में नई शक्ति का संचार होता है और अपने महापुरूषों के प्रति प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार महान व्यक्तियों की जयंति को राज्य स्तर पर सरकारी खर्चे से मना रही है। इससे आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद का कत्र्तव्य है कि वह सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर आगे बढ़े।

इस मौके पर हरियाणा वाल्मीकि कल्याण संघ के अध्यक्ष रघुबीर गागट ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि वाल्मीकि समाज सरकार का आभारी रहेगा। जिन्होंने समय-समय पर पिछले 6 सालों में समाज के उत्थान के लिए विशेष सहयोग दिया। शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने गरीब समाज के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करके इस समाज को उर्जावान बनाया है। उन्होंने मंत्री से वाल्मीकि भवन में अम्बेडकर छात्रावास बनाने के लिए अनुदान के लिए भी निवेदन किया, जिसे मंत्री सह्दय स्वीकार किया। मंच का संचालन सुभाष भुम्बक ने किया।

इस अवसर पर भगवान वाल्मीकि कल्याण संघ द्वारा तालाब व अपशिष्ट जल प्रबंधन के सदस्य तेजेन्द्र सिंह तेजी, हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य आजाद सिंह, भाजपा नेता नवदीप चावरिया, पूर्व पार्षद शीला रानी, गीता परोचा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में जिला सफाई आयोग के कोर्डिनेटर राजेश वैद, भाजपा जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, भाजपा नेता रघुमल भट्ट, एडवोकेट मेघराज, मास्टर नाथी राम, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्ण भुम्बक, भगवान वाल्मीकि संघ के महासचिव राजिन्द्र कुमार ढिलोड व जयपाल चनालिया, सदस्य सुभाष भुम्बर, रोशन लाल, रतन मॉडल टाउन, इंस्पेक्टर गुलजार सिंह, जीआई दयानंद , पवन निसिंह, अमित निसिंग व लक्ष्मी बग्गा सहित अन्य उपस्थित रहे।

 खबरें और भी हैं... 



  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads