1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा उसके लिए सभी 18 वर्ष से ऊपर के नागरिक तुरंत अपना रजिस्ट्रेशन कराएं - शिक्षा मंत्री कंवरपाल
CITY LIFE HARYANA | ब्यूरो : हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि देश में कोरोना लहर इस समय बहुत तेजी से फैल रही है। इससे निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने भी अपनी तैयारियां पूरी मुस्तैदी से कर रखी हैं। प्रथम मई से 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाना शुरू किया जाएगा। उसके लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने सभी 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और टीका लगवाए। सभी नागरिक इस समय सरकार व प्रशासन का सहयोग करें और कोरोना से बचाव के उपाय अपनाएं तो कोरोना महामारी को हम जल्दी ही खात्मा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि देश में अभी तक 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही थी परंतु अब केंद्र सरकार के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को रजिस्ट्रेशन के उपरांत लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक घर से निकलते समय फेस मास्क का इस्तेमाल करें। साफ साबुन व पानी से अपने हाथ मुंह धोते रहें। सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करें और अफवाह न फैलाएं और न ही गलत अफवाहों के चक्कर में पड़े। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए जिला प्रशासन से संपर्क करें उनकी तुरंत सहायता की जाएगी।