बाजार बंद करने के निर्देशों के बाद पहले दिन दुकानदारों में असमंजस की स्थिति बनी रही
प्रशासन द्वारा
दुकानदारों को सही जानकारी उपलब्ध न करवाने को लेकर दुकानदारों में प्रशासनिक
कार्रवाई पर रोष भी देखा गया। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित कंबोज ने कहा
कि समय रहते दुकानदारों को उचित प्रकार से सूचना
देने की जिम्मेवारी प्रशासन की थी। लेकिन प्रशासन
ऐसा नहीं कर पाया। जिससे दुकानदार परेशान रहे।
सरकार व प्रशासन की ओर से शाम 6 बजे बाजार बंद करने के निर्देश जारी किए थे, लेकिन उसमें यह नहीं बताया गया कि कौन सी दुकान है खुली रह सकती हैं और कौन सी दुकान बंद होगी। जिस कारण दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रशासन को इसके लिए पहले से मुनादी करानी चाहिए थी।
-शराब के ठेके पर छोटी खिड़की से होती रही बिक्री
सरकार और
प्रशासन के निर्देशों के बाद शराब के ठेके भी 6 बजे के बाद बंद
रखने के निर्देश जारी किए गए थे। जिसको लेकर ठेकों के शटर नीचे रहे, लेकिन शराब के
शौकीन लोगों को शराब मुहैया कराने के लिए छोटी खिड़की खुली रही। जिससे ठेके के कारिंदे उसी खिड़की से शराब की
बिक्री करते देखे गए। जिससे प्रशासनिक आदेश बंद दरवाजे से धाराशाही होते रहे।
खबरें और भी हैं...