Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

PANCHKULA – अवैध कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं की कमी की जानकारी जुटाने के लिये एक नया वेब पोर्टल शुरू

 

Deputy Commissioner, Sh Mukul Kumar today said that the last date for submitting information by the local Resident Welfare Associations(RWAs) and colony developers about the deficient basic amenities in unauthorized colonies in Panchkula has been extended upto May 10, 2021.

Sh Mukul Kumar said that information could be uploaded on the web portal           http://tcpharyana.gov.in/uac.


City Life Haryanaपंचकूला:  उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन/स्थानीय बिल्डर या कॉलोनाईजर द्वारा शहर में बसी अवैध कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी की जानकारी उपलब्ध करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 मई कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह जानकारी http://tcpharyana.gov.in/uac पर अपलोड की जा सकती है।

मुकुल कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अवैध कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं की कमी की जानकारी जुटाने के लिये एक नया वेब पोर्टल शुरू किया गया है। इस वेब पोर्टल की शुरूआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा चंडीगढ से की गई थी ताकि रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन और स्थानीय बिल्डर या कॉलोनाईजर अपनी कॉलोनिज में मूलभूत सुविधायें जैसे बिजली, पानी, सड़क, सीवरलाईन आदि कमी की जानकारी सांझा कर सके।

उन्होंने बताया कि यह जानकारी सरकार को न केवल पॉलिसी निर्णय लेने के लिये सहायता करेंगी बल्कि अवैध कॉलोनियों में मूलभूत सुविधायें प्रदान करने में भी उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन और स्थानीय बिल्डर या कॉलोनाईजर अवैध कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं की कमी से संबंधित डाटा अगामी मई 10, 2021 तक मुहैया करवा सकते है।

मुकुल कुमार ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे शीघ्र अतिशीघ्र उपरोक्त वेबसाईट पर अपना डाटा अपलोड करें ताकि सरकार द्वारा इस पर उचित निर्णय लिया जा सके। इस बारे में अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला नगर योजनाकार, पंचकूला कमरा नंबर 330 दूसरी मंजिल लघु सचिवालय सेक्टर-1 पंचकूला, दूरभाष नंबर 0172-2561112 से संपर्क किया जा सकता है।

 खबरें और भी हैं... 

  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads