रात्रि
कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में 40 मुकदमे
दर्ज कर 70 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया
लोगों को कोविड
के नियमों का पालन करने की अपील
City
Life Haryana।यमुनानगर: पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि
कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सरकार की तरफ से नाइट कर्फ्यू के आदेश
दिए हुए हैं। रात्रि कर्फ्यू के आदेशों के बाद रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने के
आरोप में 40 मुकदमे दर्ज कर 70 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
प्रबंधक थाना सदर जगाधरी
सुरेश शर्मा ने बताया कि वह बीती रात एएसआई कंवल सिंह, मुख्य सिपाही हरिराम व एसपीओ
ओमप्रकाश के साथ नाकाबंदी किए हुए थे। इस दौरान जगाधरी की तरफ से एक कार आती दिखाई
दी। जिस को रोकने का इशारा किया तो कार चालक ने गाड़ी को जगाधरी से अंबाला की तरफ
भगा लिया। इशारे के बावजूद गाड़ी को नहीं रोका और बैरीगेट को तोड़ने का प्रयास
किया। स्टाफ ने उसका पीछा किया। गाड़ी चालक अंसल टाउन के पास पहुंचा तो कार चालक
की शिनाख्त हुई।
एसएचओ ने बताया कि चालक ने ना तो मास्क पहन रखा था और ना ही
रात्रि कर्फ्यू में बाहर निकलने का कारण बता पाया। आरोप है कि चालक ने नशा किया
हुआ था। गाड़ी से उतर कर चालक ने एसएचओ व स्टाफ के साथ हाथापाई की। जिसमें
कर्मचारी को चोट आई। इतना ही नहीं चालक ने पुलिस कर्मी की वर्दी भी फाड़ दी। स्टाफ की मदद
से कर्मचारी को छुड़वाया गया।
एसएचओ ने बताया कि पुलिस कर्मचारी
का मेडिकल करवाया गया है। उसमें तीन चोट आई है जो कि ब्लंट हैं। आरोपी की पहचान
गोविंदपुरी निवासी दिनेश त्यागी पुत्र सुभाष त्यागी के रूप में हुई। आरोपी को
गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा- 186,188,332,353 व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा
54 के तहत
मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।
वही,
थाना
फर्कपुर पुलिस ने जोड़ियों नाका से आरोपी हरभजन सिंह पुत्र बलकार सिंह व परमजीत
सिंह पुत्र निशांन सिंह को रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार
किया। सरकार ने बिना कारण बिना मास्क लगाकर रात्रि के समय घर से बिना कारण निकलने
पर सरकार ने पाबंदी लगाई हुई है। आरोपियों ने सरकार के आदेश की उल्लंघना की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके
खिलाफ आईपीसी की धारा 188 व डिजास्टर
मैनेजमेंट एक्ट की धारा 54 के तहत
मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोरोना
महामारी के चलते प्रशासन ने रात्रि कर्फ्यू लगा हुआ है। बिना मास्क लगाकर रात्रि
के समय बिना वजह घूमने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। आम जनता से अपील
है कि रात्रि के समय बिना वजह सड़कों पर न घुमें। नियमों का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखें और
पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि
सरकार द्वारा जो हिदायतें इस महामारी से बचने के लिए जारी की गई हैं उनका पालन
करें ताकि इस महामारी पर काबू पाया जा सके।
खबरें और भी हैं...