Rohtak- समाज सेवा के लिए सतगुरु को सदैव रखा जाएगा याद : मनोहर लाल
city life haryanaApril 04, 2021
0
- व्यक्तित्व निर्माण व संस्कारित करने में
जीवन रहा समर्पित - शिक्षण के कार्य से अनेक लोगों को बलदा
जीवन - किसी शैक्षणिक संस्था का नाम सतगुरु के
नाम पर रखने की घोषणा - भाजपा में शामिल होकर डॉ. अरविंद शर्मा
ने पिता की इच्छा की पूरी - सतगुरु दास ने अपने नाम को किया सार्थक-
ग्रोवर - सेवा ही परिवार का है मूल मंत्र-
डॉ.अरविंद शर्मा - कहा, सुरक्षा कवच की तरह है माता-पिता का आर्शीवाद - श्रद्घांजलि सभा में आए लोगों का जताया
अभार
City
Life Haryana।रोहतक: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि रोहतक के सांसद डॉ
अरविंद शर्मा के पिता दिवंगत सतगुरु दास शर्मा के समाज सेवा के योगदान को सदैव याद
रखा जाएगा। मुख्यमंत्री आज स्थानीय पुरानी आईटीआई मैदान में आयोजित श्रद्धांजलि
सभा में दिवंगत सतगुरु दास शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरांत उपस्थित
लोगों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दिवंगत
सतगुरु दास ने न केवल अनेक लोगों के व्यक्तित्व का निर्माण किया बल्कि उन्हें
संस्कारित भी किया। उन्होंने कहा कि दूसरों के जीवन का निर्माण व उन्हें बेहतर
संस्कार देने का कार्य करने का जीवन सतगुरु दास शर्मा जैसे विरले लोगों को ही
मिलता है। उन्होंने कहा कि दिवंगत सतगुरु दास शर्मा नेे अपनी शिक्षा के माध्यम से
अनेक लोगों के जीवन को बदला और उन्हें सही दिशा प्रदान की।
दिवंगत सतगुरु दास शर्मा को एक आदर्श
व्यक्तित्व बताते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन
शिक्षक व गुरु के रूप में व्यतीत किया। उनके जीवन की अनेक विशेषताएं रही है। वे एक
सच्चे समाज सेवक थे और देशभक्ति की भावना उनमें कूट-कूट कर भरी हुई थी। वे कबीर की
शिक्षाओं का पालन करने वाले थे।