“Himachal Pradesh Bus Driver Saves Passengers’’
बताया जा रहा है कि सतौन से पांवटा की तरफ आ रही निजी
बस के चालक को राजबन के पास दिल का दौरा पड़ा गया और चालक ने सीने में तेज दर्ज
होने पर बेहोश होने से पहले बस को झाड़ियों की तरफ मोड़ दिया। गंभीर हालत में चालक
को सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया गया, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।