आरोपी की तलाशी ली के दौरान एक देशी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ
City
Life Haryana।यमुनानगर: पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सभी थाना
प्रबंधक इंचार्ज चौकी व अपराध यूनिट को अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई
करने के निर्देश दिए हुए हैं। इसी अभियान के तहत अपराध शाखा -2 की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में
सफलता हासिल की है। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया
जाएगा।
इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार के साथ नहर पुल हमीदा हेड पर घूम रहा है। इस सूचना पर मुख्य सिपाही कुलदीप सिंह, योगेश कुमार, संजीव कुमार, सुरेश कुमार की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौका पर जाकर युवक को काबु किया। जब तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
आरोपी
की पहचान खड्डा कॉलोनी पुराना हमीदा वासी सोनू उर्फ बट पुत्र संजय के नाम से हुई।
आरोपी के खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में शस्त्र अधिनियम के अधीन मुकदमा दर्ज किया
गया। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी से और भी खुलासा होने की
उम्मीद है।