हरियाणा में नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूल की मनमानी, स्कूल खोले तो होगी कार्यवाही : शिक्षा मंत्री
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | HARYANA DESK : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में पहली से आठवीं तक के छात्र छात्राओं के लिए 30 अप्रैल तक स्कूल बंद किये गए है । लेकिन कुछ जगह से स्कूल एसोसिएशन का ये कहना है कि वो सरकार के आदेश नही मानेंगे और स्कूलों को खोलेंगे । इस पर शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर का कहना है कि ये आदेश सभी के लिए है और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ही ये निर्णय लिया गया हैं। हम स्कूलों की समस्या भी समझते है लेकिन जो आदेश है वो सबको मानना पड़ेगा और जो आदेश नही मानेगा उसके खिलाफ सरकार कारवाई करेगी। बच्चो का स्वास्थ्य सबसे पहले है और उनकी स्वास्थ्य की सुरक्षा के मध्यनजर ये निर्णय लिया गया है।
शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पहली से आठवीं की कक्षाओं को 30 अप्रैल तक बन्द किया गया । अगर हरियाणा में स्कूलों को खोलेंगे और कुछ लोग भी अगर ऐसा कह रहे हैं तो यह सरकार का आदेश है सभी को मानना पड़ेगा । जो आदेश नहीं मानेगा उसके खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी। क्योंकि स्कूलों को जिस प्रकार से बंद किया गया था वो किसी से छुपा नहीं है । कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सभी राज्यों में स्कूल बंद किए गए । हमने सबसे बाद में परिस्थितियों को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का निर्णेय लिया है । हम स्कूल बंद नहीं करना चाहते लेकिन जो कोरोना का संक्रमण और जो परिस्थितियां थी उसको देखते हुए स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया । जिस प्रकार से कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं उसको लेकर अभिभावकों को बच्चों की चिंता है सभी को देखते हुए ये निर्णय लिया गया।