नशे के कैप्सूल व स्मैक सहित दो काबू
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : एंटी नारकोटिक् सेल की टीम ने प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद किया है। इसके अलावा उनकी टीम ने नशीले पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ केस दर्ज किया गया ।
इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि चुना भट्टी के पास एक युवक प्रतिबंधित दवाइयां लेकर घूम रहा है। जो बेचने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सतनाम सिंह, राजकुमार, एएसआई जसवीर सिंह हैप्पी अमित की टीम का गठन किया गया । टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को काबू किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट खेल विभाग के कोच प्रवीण कुमार को बुलाया गया। इसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ। मौके पर ड्रग कंट्रोलर प्रवीण को बुलाया गया। जिन्होंने आकर पकड़ी गई प्रतिबंधित दवाइयों की जांच की। जांच में सपास प्रोक्सिवन प्लस की 144 कैप्सूल बरामद हुए। आरोपी की पहचान विश्वकर्मा मोहल्ला यमुनानगर निवासी रवि के नाम से हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा वह कहां से लेकर आता था।
इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि त्रिकोणी चौक रादौर के पास एक युवक नशीले पदार्थ लेकर घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सतनाम सिंह, राजकुमार, अमित एएसआई बीरबल सिंह, संदीप, एएसआई जसवीर सिंह, महिला मुख्य सिपाही सरस्वती की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर युवक को हिरासत में लिया और मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट पशु विभाग के डॉक्टर अनिल सैनी को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान छोटा बांस निवासी आकाश के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।