जिले में ब्लड डोनेशन कैंप लगाएगी भाजपा
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड के साथ एक वर्चूअल बैठक के जरिए जुडऩे का अवसर मिला, केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार-2 के 2 साल पूरे होने पर ब्लड डोनेशन कैंप व सेवा ही संगठन को ध्यान में रखकर गांवो में टीमें बनाकर सेवा करने के लिए आग्रह किया। यह जानकारी भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोडा ने दी।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड व भाजपा वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई वर्चुअल बैठक के बाद जानकारी देते हुए भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोडा ने बताया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार-2 के 2 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी कोरोना काल को देखते कोई जशन नहीं बनाएगी, 27 मई से लेकर 30 मई तक हर जिले में भाजपा संगठन द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। भाजपा रक्तदान शिविरों से इक्कठा हुआ रक्त स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द करेंगें ताकि हस्पतालों में रक्त की कमी ना रहे और गांवों में रह रहे लोगों को जागरूक करने के लिए 5 - 5 भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम गठित की जाएगी जो कि गांवों में जाकर लोगों में नि:शुल्क फेस मास्क व सेनीटाइजर का वितरण करेंगे और केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियों का पत्रक भेंट करेंगे।