Haryana Home Minister Anil Vij says, relaxation in lockdown cannot be granted till COVID positivity falls below 5 per cent
विज ने कहा कि दुकानदारों को आज से
ऑड-इवन के हिसाब से दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है, जिसके तहत वे अब
सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपनी दुकानें खोल सकेंगे। उन्होंने कहा कि अभी उत्तर
प्रदेश व दिल्ली सहित आसपास के अन्य राज्यों में पूरी तरह से लॉकडाउन है लेकिन
यहां लोगों की अपील पर कुछ राहत दी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने हरियाणा में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इंजेक्शन की कमी को पूरा किया जा रहा है। हमारे पास 2 दिन पहले 550 वायल्स आई थी उससे पहले 600 वायल्स हमने व्यवस्था की थी। उम्मीद है शीघ्र ही पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा प्रदर्शन को विपक्षी दलों द्वारा समर्थन देना उनकी
नकारात्मक राजनीति का परिचायक है। विपक्षी दलों को चाहिए कि वे किसानों को
वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।