Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- रादौर-गुमथला मार्ग.. सड़क में गड्ढे है या फिर गड्ढो में सड़क

लंबे समय से मुरम्मत का कार्य नहीं किया गया
सड़क मार्ग पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुका है  
खस्ताहाल सड़क पर कई लोग चोटिल भी हो चुके है
ग्रामीणो ने सड़क की जल्द से जल्द मुरम्मत करवाने की मांग की है  


City Life Haryanaरादौर:  रादौर-गुमथला मार्ग की लंबे समय से मुरम्मत का कार्य नहीं किया गया है। जिस कारण अब सड़क मार्ग पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुका है। जगह जगह से सड़क में गड्ढे पड़ चुके है। जिससे देखकर यह प्रतीत ही नहीं होता कि सड़क में गड्ढे है या फिर गड्ढो में सड़क।

कई जगह तो स्थिति ऐसी है कि बरसाती पानी कई कई दिनों तक सड़क पर खड़ा रहता है जिससे आसपास की दुकानों व घरो को भी नुकसान पहुंच रहा है। गांव भगवानढ़ में भी यही स्थिति है। खस्ताहाल सड़क पर कई लोग चोटिल भी हो चुके है। ग्रामीणो ने सड़क की जल्द से जल्द मुरम्मत करवाने की मांग की है।  


गांव भगवानगढ़ निवासी विनोद राणा, कुलदीप सिंह, विजय कुमार, सुरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, रचनी देवी इत्यादि ने बताया कि करीब 5 वर्ष पहले बने रादौर गुमथला मार्ग की हालत अब खस्ताहाल हो चुकी है। क्योंकि इस मार्ग से हर दिन सैंकड़ो की संख्या में रेत से लदे वाहन गुजरते है। भारी वाहनो के कारण जगह जगह से सड़क मार्ग टूट चुका है।

जिससे आए दिन हादसे भी हो रहे है। इतना ही नहीं सड़क के किनारो दब जाने से बरसात का पानी वहां पर कई दिनो तक खड़ा रहता जिससे लोगो की दुकानो व मकानो की दीवारो को भी नुकसान पहुंच रहा है। लेकिन विभाग की ओर से न तो सड़क की मुरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है और न ही सड़क का नवीनीकरण करवाया जा रहा है। 

कई बार क्षेत्र के लोग  विभाग के अधिकारियो से इस सड़क की मुरम्मत करवाने की मांग की चुके है लेकिन अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। जिससे न केवल राहगीरो को बल्कि स्थानीय लोगो को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होनें मांग की कि जल्द से जल्द सड़क मार्ग की मुरम्मत करवाई जाए।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads