कोरोना संक्रमित लोगो का आकंडा 1 हजार के पार कर 1029 पर पहुंचगया
City
Life Haryana।रादौर:क्षेत्र में कोरोना के 19 नये मामले सामने आएं
है। जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगो का आकंडा 1 हजार के पार कर 1029 पर पहुंच चुका है। लेकिन राहत की बात है कि 829 रिकवर हो चुके है।
डा. विजय परमार ने बताया कि संक्रमित लोगो में से 151 का घर पर व 8 का अस्पताल में ईलाज
चल रहा है। नये संक्रमितो में गांव रपौली से 2, गुंदियानी से 1, जठलाना से एक, सिकंदरा से एक, अलाहर से 6 करतारपुर से एक, राझेड़ी से 2, मंधार से 2 व फतेहगढ़ से 3 लोग शामिल है।
डा. परमार ने बताया कि कोरोना जांच अभियान भी लगातार जारी है।
जिसके तहत शनिवार को भी 121 लोगो के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गएं है। अब
तक कुल 23911 लोगो के सैंपल लिएं जा चुके है।