Mr.Ashok Sangwan, Additional Resident, Haryana Bhawan, New Delhi and Additional Director, HIPA, Gurugram has been posted as Resident Commissioner, Haryana Bhawan, New Delhi, Additional Director, HIPA, Gurugram.
हरियाणा भवन, नई दिल्ली के
अतिरिक्त आवासीय आयुक्त तथा हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान, गुरुग्राम के
अतिरिक्त निदेशक अशोक सांगवान को आवासीय आयुक्त, गुरुग्राम तथा हरियाणा लोक प्रशासन
संस्थान, गुरुग्राम का अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है।
स्मार्ट सिटी, फरीदाबाद की मुख्य
कार्यकारी अधिकारी तथा फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद की
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गरिमा मित्तल को नगर निगम, फरीदाबाद के
आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
इसके अलावा, भिवानी व चरखी
दादरी के अतिरिक्त उपायुक्त और भिवानी व चरखी दादरी के जिला नगरपालिका आयुक्त राहुल
नरवाल को तुरन्त प्रभाव से उपायुक्त, भिवानी का दायित्व सौंपा गया है। वे भिवानी के उपायुक्त जयवीर
सिंह आर्य के कोविड-19 से ठीक होकर अपना कार्यभार सम्भालने तक अतिरिक्त प्रभार के
तौर पर यह कार्य देखेंगे।
इसी तरह, एचसीएस अधिकारी देवेंद्र शर्मा को तुरन्त
प्रभाव से जिला पानीपत में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में संयुक्त निदेशक (प्रशासन)
लगाया गया है। वे अपने मौजूदा कार्यभार के अलावा हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी
क्षेत्र, दिल्ली को लिक्विड ऑक्सीजन के आवंटित कोटा के उत्पादन तथा
सुचारू और निर्बाध आपूर्ति/आवागमन से जुड़े तमाम मुद्दों की निगरानी में विकास
यादव की सहायता करेंगे।