Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

चंडीगढ़- टैक्स में कटौती करके पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को कम करे सरकार : हुड्डा

The former Chief Minister said a large number of farmers have not been paid their dues even though it has been many days since their crops were purchased. “The farmers have been pushed into a situation where they are having trouble raising resources to plant their next crop. The government should pay farmers their dues with interest as they had promised, without any further delay,” he said. 


CITY LIFE HARYANA | चंडीगढ़ :  पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से किसानों के बकाया का भुगतान करने की मांग की है। हुड्डा ने कहा कि गेहूं खरीद के इतने दिन बाद भी बड़ी तादाद में किसानों का भुगतान नहीं हुआ है। ऐसे में उन्हें अगली बुआई के लिए संसाधन जुटाने में परेशानी हो रही है।

Hooda also demanded that the crops should be lifted from the markets at the earliest. “The farmer works hard for their crops and this yellow gold gets wet every time it rains. These crops should have been lifted from the markets long time ago but lifting is delayed due to government negligence. I urge the government to lift the crops from the markets before the changes again,” he said.


इसलिए बिना देरी किए सरकार को भुगतान करना चाहिए और देरी की एवज में अपने वादे के मुताबिक किसानों को बकाया भुगतान पर ब्याज जोड़ कर देना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि कई मंडियों में अभी भी गेहूं का उठान नहीं हो पाया है। हर बार बारिश में किसान का पीला सोना भीगता रहता है। सरकारी लापरवाही के चलते उठान में देरी हो रही है। इससे पहले मौसम का रुख बदले, सरकार को पूरे अनाज का उठान करवा लेना चाहिए। 


“Prices of various essential commodities including petrol, diesel, edible oils and other food items are are constantly increasing and this has impacted the budget of every family. The government should intervene immediately and reduce the price of petrol and diesel by cutting taxes,” he said. 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस महीने में लगातार 16 वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दामों और बढ़ती महंगाई पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि मंदी और महामारी के बीच महंगाई की मार से किसान और आम जनता पिस रही है। खाने-पीने के सामान, खाद्य तेल के साथ लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में भी भारी बढ़ोत्तरी हो रही है। आम आदमी का बजट पूरी तरह बिगड़ चुका है। सरकार को टैक्स में कटौती करके पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने चाहिए और बढ़ती मंहगाई को नियंत्रित करना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads