प्रशासन ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन मुकुल कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर द्वारा कोरोना महामारी के चलते किसी प्रकार की सहायता के लिए और कोई सूचना देने के लिए हैल्प लाईन नम्बर- 9817664700, 9817820600 व 9817889600, टोल फ्री नम्बर-1950 तथा जिला हैल्प लाईन नम्बर-01732-237801 जारी किए है। उन्होंने बताया कि जिला सचिवालय की प्रथम मंजिल पर स्थित कमरा न0-203 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है और जिला राजस्व अधिकारी जिनका मोबाईल नम्बर-94162-53828 है को इस नियंत्रण कक्ष का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और इस नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है।
जिलाधीश ने जिलावासियों से अपील की है कि सभी लॉक डाऊन के नियमों की पालना करें। उन्होंने बताया कि विश्वव्यापी महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण के साथ-साथ मुँह एवं नाक को ढक़ते हुए सही ढग़ से मास्क पहनना, दो गज की सामाजिक दूरी बनाए रखना, हाथों को बार-बार सही ढ़ंग से धोते रहना एवं सैनिटाइज करना, छींकते एवं खांसते समय आवश्यक रुप से रुमाल या कोहनी का इस्तेमाल करना तथा अपने शरीर की इम्यूनिटी को बनाए रखने के लिए औषधियों के काढ़े का सेवन करना बहुत ही जरूरी है। सभी अनावश्यक यात्रा से बचें। समय- समय पर जारी हिदायतों की पालना अवश्य करें।