श्री गुरु तेगबहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर पंचकूला स्थित नाड़ा साहिब गुरुद्वारा में शीश नवाकर सच्चे पातशाह से कोरोना के मरीज़ों के जल्द स्वस्थ होने व महामारी के अंत होने की अरदास की.
मुख्यमंत्री आज श्री गुरु तेगबहादुर जी
के 400वें प्रकाशोत्सव पर पंचकूला स्थित गुरुद्वारा नाडा साहिब
में माथा टेकने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने वाहेगुरु से देश व प्रदेश को कोरोना महामारी से छुटकारा दिलाने की अरदास भी की। ऑक्सीजन की स्थिति के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री
ने कहा कि उड़ीसा से ऑक्सीजन की स्पेशल ट्रेन आज हरियाणा में पहुंच गई है और
आवश्यकता व मांग के अनुसार अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। सबसे पहले
गुरुग्राम, फरीदाबाद , सोनीपत व एनसीआर के अन्य प्रभावित जिलों को प्राथमिकता दी
जाएगी।
मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा नाडा साहिब के दरबार में माथा टेकने के बाद गुरुद्वारा परिसर का दौरा किया और हैडग्रंथी जगजीत सिंह से बातचीत की। गुरुद्वारा नाडा साहिब से संबंधित हर मामले में सहयोग का आश्वासन भी दिया ।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, उपमंडल अधिकारी राकेश संधू सहित कई अधिकारी भी उपस्थित थे।