Haryana govt extends summer vacation in schools till June 15
कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया फैसला, शिक्षक और स्कूल स्टाफ के लिए रोस्टर के तहत खुलेंगे स्कूल, 1 जून से 50 फीसदी शिक्षक और स्कूल स्टाफ रोस्टर से स्कूल में रहेंगे मौजूद शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी.
स्कूल आने वाले
स्टाफ को कोविड-19 के संबंध में 30 अप्रैल को जारी हिदायतों का पालन करना होगा गौरतलब है कि इससे
पहले 22 अप्रैल को राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 31 मई तक ग्रीष्म
अवकाश की घोषणा की गई थी।
![]() |
Haryana Education Minister, Kanwarpal
The Haryana Government on Friday extended the summer holidays in all schools till June 15. According to an order issued by the Directorate of School Education, the state government decided to extend the summer holidays after taking the coronavirus situation into account. The state government had earlier declared summer vacations in schools till May 31. However, teachers will be attending to school work from June 1, according to the order.
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि
उपस्थिति के दौरान अध्यापकों द्वारा स्कूलों के जरूरी शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्य
निपटाए जाएंगे। इनमें रिपोर्ट कार्ड का अध्ययन एवं वितरण, परीक्षा परिणाम
रजिस्टर संबंधित कार्यों को अपडेट करना, सेक्शन या हाउस का गठन करना, दाखिलों से संबंधित औपचारिकताएं पूरी
करना तथा विभाग के एमआईएस पर अपडेट करना, ड्रॉपआउट की होने की आशंका वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों
से संपर्क करना और पारस्परिक आदान-प्रदान से पाठ्य-पुस्तकों का वितरण सुनिश्चित
करना आदि कार्य शामिल हैं।