कंवरपाल गुर्जर का बड़ा बयान, गांवों में बढ़ते कोरोना के लिए किसान आंदोलन जिम्मेदार
CITY LIFE HARYANA| चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना का कहर जारी है । शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना तांडव मचा रहा है । कई ग्रामीणों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है । गांव में कोरोना के बढ़ते कहर का जिम्मेवार हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किसान आंदोलन को बताया है। उन्होंने कहा है कि गांव में कोरोना के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण किसान आंदोलन रहा है ।
उन्होंने कहा की कोरोना से बचाव के लिए बार बार बात कही गई लेकिन इनके किसान नेता बार-बार कहते हैं कि कोरोना कोई बीमारी नहीं है, कोरोना बिल्कुल झूठ है और सरकार आंदोलन को खत्म करने के लिए बोल रही है। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि यह लोग अपने स्वार्थ के लिए लोगों की जिंदगी से भी खेल सकते हैं । उन्होंने कहा कि ये नेताओं का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है, जिसके कारण आज हरियाणा में गावं में कोरोना ने दस्तक दी है ।