कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सरकार की ओर से प्रदेश में 10 मई तक लॉकडाऊन करने का निर्णय लिया
मैडिकल शॉप, अस्पताल व पैट्रोल पंप 24 घंटे खुले रहेगें
करियाना, सब्जी व कृषि संबंधित वस्तुओ की दुकानों को शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी
![]() |
थाना प्रभारी सुखविन्द्र शर्मा |
उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सरकार
की ओर से प्रदेश में 10 मई तक लॉकडाऊन करने
का निर्णय लिया गया है। इसके तहत अब बाजार में केवल आवश्यक वस्तुओ की दुकानें की
खोलने की अनुमति रहेगी। उन्होंने बताया कि मैडिकल शॉप, अस्पताल व पैट्रोल
पंप 24 घंटे खुले रहेगें। वहीं करियाना, सब्जी व कृषि संबंधित वस्तुओ की दुकानों को
शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी। नगरपालिका एरिया में मौजूद ईट-भट्टो को बंद रखा जाएंगा जबकि इससे बाहर मौजूद ईट-भट्टो चलते रहेगें।