90 लाख की लागत से निर्माणाधीन मॉडल टाउन की पांच सड़कों का मेयर ने किया निरीक्षण
सड़क निर्माण में इस्तेमाल हो रही सामग्री की मेयर ने जांची गुणवत्ता
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : नगर निगम की ओर से हर वार्ड में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। हर वार्ड में पक्की सड़कों, गलियों, नालियों, सीवरेज लाइन, नालों, पार्को, सामुदायिक केंद्रों का निर्माण करवाया जा रहा है। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसी को लेकर मेयर मदन चौहान स्वयं इन निर्माणाधीन कार्यों को निरीक्षण कर रहे है। इसी कड़ी में मेयर मदन चौहान ने वार्ड नंबर आठ के मॉडल टाउन में लगभग 90 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों व ठेकेदारों को निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए।
बता दें कि मॉडल टाउन में लगभग 90 लाख रुपये की लागत से स्वामी रामतीर्थ पार्क से नेहरू पार्क रोड तक, शिवम दुपट्टा से हंगरीज तक, दशहरा ग्राउंड रोड संजीव कथूरिया से रवि अस्पताल रोड तक, डेंटल कॉलेज रोड, शर्मा जूस कॉर्नर से सरकारी स्कूल तक, शरणी चौक रोड, एडवांश आई अस्पताल से मंदिर तक सड़कें बनाई जा रही हैं। मशीन के माध्यम से सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। सड़कों के निर्माण में इस्तेमाल सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए मेयर मदन चौहान, एक्सईएन रवि ओबरॉय, एमई मुनेश्वर भारद्वाज, पार्षद विनोद मरवाह व अन्य के साथ मॉडल टाउन में पहुंचे। यहां उन्होंने निर्माणाधीन सड़कों की जांच की। आम जन को राहत दिलाने के लिए मेयर चौहान ने निगम अधिकारियों को सड़क के सुदृढ़ीकरण के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सड़क किनारे फैली बजरी की सफाई करने के भी निर्देश दिए। मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहर के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। शहर की हर सड़क व गली पक्की हो, इसके लिए नगर निगम की ओर से हर वार्ड में पक्की गलियों व सड़कों के निर्माण के टेंडर लगाए हुए है। अधिकतर सड़कों व गलियों का निर्माण हो चुका है। कुछ निर्माणाधीन है। कुछ के टेंडर अभी लगे हुए है। जल्द ही नगर निगम क्षेत्र की हर सड़क व गलियां पक्की होंगीं।