कोविड के मद्देनजर जरूरतमंदों मरीजों को फ्री डाक्टरी सलाह मुहैया करवाएगी एनएसयूआई हरियाणा: दिव्यांशु बुद्धिराजा
प्रदेश के विभिन्न डॉक्टर विभिन्न टाइम स्लाट्स में देंगे सेवाए,ऑनलाइन जूम बैठक में लिया निर्णय
गाँव में डाक्टरस की कमी , ऐसे में शुरुआती उपचार में मददगार होगी ये पहल
कोरोना से जंग आसान करने को लेकर जूम बैठक में डॉक्टरों के साथ एनएसयूआई नेताओ ने बनाई रणनीति
बुधिराजा ने बताया की अब इस महामारी का गांव की ओर रुख करने से डॉक्टर्स की काफी कमी महसूस हो रही है, जिसकी वजह से खासकर गांव के लोगों को शुरुआती उपचार में डॉक्टर की सलाह नहीं मिल पा रही , इसीलिए शुरुआती उपचार उपलब्ध करने हेतु उन्होंने प्रदेश के डॉक्टरस की मदद से ये मुहिम शुरू करी है।
दिव्यांशु ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के विभिन्न पडॉक्टर विभिन्न टाइम स्लाट्स में सेवाए देने का काम करेंगे।दरअसल,देर शाम कोरोना से जंग आसान करने को लेकर जूम बैठक में डॉक्टरों के साथ एनएसयूआई नेताओ ने यह रणनीति बनाई है।
दिव्यांशु ने बताया कि इस बैठक में यह निर्णय भी लिया गया है कि जरूरतमंद मरीजों को कोविड के मद्देनजर फ्री कंसल्टेशन के साथ साथ काउन्सलिंग भी उपलब्ध होगी।प्रमुख रूप से डॉक्टरों द्वारा इस परामर्श के दौरान मरीज को हर मेडिकल सलाह उपलब्ध करवाई जाएगी जिसके लिए मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में जाना पड़ता है या फिर उसके लिए 500 से लेकर 1500 तक कंसल्टेशन फीस देनी पड़ती है।ऐसे में एनएसयूआई हरियाणा द्वारा यह पहल करके प्रदेश के हर छात्र,युवा,बुजुर्ग व ग्रामीण को मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाकर सहूलियत प्रदान की जाएगी।
बैठक में एनएसयूआई हरियाणा के प्रभारी वरुण चौधरी, एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल,एनएसयूआई मेडिकल सेल के अध्यक्ष अविनाश यादव समेत 25 से ज्यादा डॉक्टर उपस्थित रहे।