कोरोना की नई लहर की रफ्तार से थमने लगे ट्रेन के पहिए, दो गाड़ियां रद्द
श्रीगंगानगर हरिद्वार, बीकानेर हरिद्वार एक्सप्रेस अनिश्चितकाल के लिए रद्द
श्रीगंगानगर हरिद्वार का छह मई से तो बीकानेर का 10 और 11 मई से नहीं होगा संचालन
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : कोरोना की नई लहर की रफ्तार ने रेल गाड़ियों के पहिए थामना शुरू कर दिया है। पिछले साल लॉकडाउन के चलते बंद की गई गाड़ियों का संचालन अभी पूरी तरह शुरू भी नहीं हो पाया था कि अब रेलवे ने गाड़ियां बंद करना शुरू कर दिया है। तेजी से फैल रही कोरोना की नई लहर को देखते हुए मुख्यालय ने कुछ गाड़ियां का संचालन रोकने का निर्णय लिया है। जिसके तहत इन्हें अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है। रेलवे मुख्यालय ने हरिद्वार जाने वाली दो गाड़ियां अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी हैं। श्रीगंगानगर से हरिद्वार जाने वाली इंटरसिटी स्पेशल एक्सप्रेस बंद की जा रही है। छह मई से इस ट्रेन का संचालन नहीं होगा। इसके अलावा बीकानेर हरिद्वार बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन 10 मई से रोका जा रहा है। मुख्यालय ने सभी रेल मंडलों को पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है। वहीं इन गाड़ियों में आरक्षण करवाने वालों को अब दूसरी गाड़ी या अन्य यातायात विकल्प तलाशना होगा। मुख्यालय से जारी पत्र में कहा गया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए गाड़ी रद्द की जा रही हैं। अंबाला मंडल में तीन गाड़ियां रद्द की गई हैं। जिसमें से दो यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन पर रूक कर जाती हैं। श्रीगंगानगर हरिद्वार 04711-12 प्रतिदिन सुबह सवा 11 बजे हरिद्वार के लिए यमुनानगर जगाधरी स्टेशन से रवाना होती है, जबकि शाम करीब चार बजे श्रीगंगानगर जाने के लिए यहां पहुंचती है। जबकि बीकानेर हरिद्वार एक्सप्रेस 04717-18 सप्ताह में दो दिन ही चलती है। जो प्रत्येक सोमवार को हरिद्वार के रवाना होती है और मंगलवार को वापस बीकानेर के चलती है। अब रेलवे ने इन दोनों गाड़ियों का संचालन अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया है। मुख्यालय की ओर से सभी मंडलों को इसकी अधिसूचना को विभिन्न माध्यमों से लोगों तक पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं, ताकि लॉकडाउन व कर्फ्यू टाइम में लोगों को परेशानी न हो।
मुख्यालय की ओर से श्रीगंगानगर हरिद्वार और बीकानेर हरिद्वार एक्सप्रेस के संचालन के रोक बारे सूचना मिली है। जिसे सभी स्टेशनों व आरक्षण केंद्रों को भेज दिया गया है। अगामी आदेश आने तक इन गाड़ियों का संचालन नहीं किया जाएगा : हरिमोहन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला।